लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 10 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किया है। इस दौरान कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगी। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रखी जाएंगी।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को सरकार ने 20 मई 2021 तक कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त /कस्तूरबा विद्यालय और अन्य बोर्ड के स्कूलों में शैक्षिक कार्य पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया था।