कानपुर नगर। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है, जिसका परिणाम भी मिल रहा है। आधुनिक संसाधन से और मजबूत करने के लिए रविवार को आईआईटी कानपुर ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को 4 आधुनिक वेंटिलेटर (Noccarc 301) भेंट किए। इस अवसर पर आई आई टी के डायरेक्टर अभय करंदीकर ने कहा कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को मुझे आईसीयू के कुछ वेंटिलेटर की मरम्मत में मदद के लिए एक कॉल आया था। अन्य निर्माताओं के वेंटिलेटर की मरम्मत करना बहुत मुश्किल है, इसलिए तात्कालिकता को ध्यान में रखते हुए हमने 4 Noccarc 301 वेंटिलेटर देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आई आई टी कानपुर स्वास्थ्य विभाग के साथ है, स्वास्थ्य विभाग को और जो भी आधुनिक मदद चाहिए, इसके लिए आई आई टी कानपुर 24 घण्टे सेवा करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी,, नगर आयुक्त कानपुर नगर अक्षय त्रिपाठी व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.बी. कमल उपस्थित रहे।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …