Breaking News

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में बस और टैम्पो में भीषण टक्कर, 17 की मौत

कानपुर। थाना सचंडी के पास मंगलवार देर रात निजी बस और सवारी भरे टैम्पो में टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख—पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में  पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए।  अस्पताल में प्राचार्य डॉ. आरबी कमल के साथ सीएमओ नेपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी पर आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए घायलों का बेहतर इलाज किए जाने की बात कही है। वही, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए भीषण दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिवारों को दो दो लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *