Breaking News

अक्षर पटेल ने झटके पांच विकेट, भारतीय टीम को मिली 63 रन की महत्वपूर्ण बढ़त

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में भारत ने तीसरे दिन मैच में शानदार वापसी की और कीवी टीम को 296 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए। भारत के पास इस समय 63 रनों की बढ़त है और दूसरी पारी में उसके हाथ में 9 विकेट हैं। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं। पहली पारी में शानदार अर्द्घशतक लगाने वाले शुभमन गिल को काइल जैमिसन ने एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। चेतेश्वर पुजारा 9 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर नाबाद हैं। 

पहली बार ग्रीनपार्क में खेल रहे अक्षर ने टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, टिम साउदी को आउट किया। एक पारी में ग्रीन पार्क में पांच विकेट लेने वाले वह 21वें गेंदबाज बन गए हैं। अक्षर ने शानदार लय में दिख रहे टॉम लैथम को 95 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अक्षर ने अपने दो ओवरों में न्यूजीलैंड के दो विकेट चटका भारतीय खेमे में उत्साह भर दिया। अक्षर ने 95वें ओवर में रॉस टेलर को 11 रन पर आउट किया। इसके बाद 97वें ओवर में हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके अलावा अच्छी लय में दिख रहे न्यूजीलैंड के विकेट कीपर ब्लंडेल को 13 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। वहीं, तीसरे दिन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग ने अच्छी शुरुआत की। टीम का स्कोर 151 था, तभी यंग को आर अश्विन ने 89 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ज्यादा देर नहीं टिक पाए। उन्हें उमेश यादव ने 18 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड का स्कोर जब 241 रन था, तब रविंद्र जडेजा ने रचिन रविंद्र को 13 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद ब्लंडेल, साउदी, जैमिसन और सोमरविले भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

About rionews24

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय : काकोरी ट्रेन एक्शन पर दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म

लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष की स्मृति में लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *