कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 23 वां दीक्षांत समारोह सोमवार, 27 दिसंबर 2021 को आयोजित होगा। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल देंगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सर्वेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सभी कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में आने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। दीक्षांत समारोह में 683 छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 72 छात्र छात्राओं को पदक एवं पुस्तक पुरस्कार दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …