लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता मनीष यादव समर्थकों के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीष को लाल टोपी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मनीष यादव ने कहा कि हमारा परिवार पहले से ही समाजवादी था। मेरे बड़े भाई दलवीर यादव समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पद पर रहे है, उनकी हत्या के बाद हालात खराब होने के कारण 14 वर्ष तक समाजवादी पार्टी से दूरियां बनी रही लेकिन आज 14 वर्ष के बाद पुनः अपने परिवार वापसी हुई है। विधानसभा चुनाव में तीनों सीटों पर मेहनत करके भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उन्हें 75 हजार वोट मिले थे। उनके सपा में शामिल होने के बाद अब जसवंतनगर विधानसभा सीट पर झंडा उठाने वाला भी कोई भाजपा को नहीं मिलेगा।