नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सितंबर माह तक आवंटित होने वाले गेहूं के कोटे को केंद्र सरकार ने घटा दिया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में लाभार्थियों को मिलने वाले गेहूं के कोटे को घटाया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के राशन कार्ड धारकों को अगले महीने से कम गेहूं और चावल अधिक मात्रा में उपलब्ध करवाए जाएंगे।
कुछ राज्यों को मुफ्त वितरण के तहत गेहूं नहीं मिलेगा। जबकि उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लिए कोटा कम कर दिया गया है। इसकी वजह गेहूं की कम खरीद होना बताया गया है।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में किसानों से इस बार गेहूं की कम खरीद हुई है। इन राज्यों में किसानों को खुले बाजार में व्यापारियों से अपनी उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिले हैं। जबकि पंजाब, हरियाणा, यूपी में उत्पादन भी कम हुआ है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत 14 लाख से अधिक अंत्योदय पर और प्राथमिक परिवारों को अगले महीने से प्रति यूनिट 3 किलो की जगह पर केवल 1 किलो गेहूं उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि चावल 2 किलो के स्थान पर 4 किलो उपलब्ध कराए जाएंगे।