Breaking News

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

लखनऊ। योगी सरकार के 69000 शिक्षक भर्ती पर रोक के फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है। जहां एक तरफ़ जहाँ सरकार रोजगार के लंबे-चौड़े वादे करती है तो वहीं दूसरी तरफ भर्ती पर रोक लगाने का फैसला। यूपी के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती में भारी गड़बड़ी सामने आयी है। भर्ती से सम्बन्धित अधिकारियों के सामने योगी प्रशासन पूरी तरह से पंगु साबित हुआ है। भर्तियों में अनियमितता के चलते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जारी काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है।

69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अनियमितता आने पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए ट्वीट किया है, ‘‘एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों पर ग्रहण लग गया। यूपी की सरकार की अव्यवस्था के चलते तमाम भर्तियां कोर्ट में अटकी हुई हैं। पेपर लीक, कटऑफ विवाद, फर्जी मूल्यांकन और गलत उत्तरकुंजी- यूपी सरकार की व्यवस्था की इन सारी कमियों के चलते 69000 शिक्षक भर्ती का मामला लटका हुआ है। सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मार युवाओं पर पड़ रही है।’’

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *