लखनऊ। भारतीय क्षत्रीय महासभा एकता की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मत से कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी, किसान नेता व संस्थापक स्व. हीरा सिंह भदौरिया की मृत्यु के बाद रिक्त पद पर समाजसेवी व पत्रकार अरुण सिंह चंदेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष (का.) मनोनीत किया गया। महासभा ने विश्वास जताया कि संस्था उनके नेतृत्व पूरे देश में आगे बढ़ेगी। संस्था के महासचिव जीतेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया की स्व.हीरा सिंह भदौरिया ने क्षत्रीय समाज के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था। इस अवसर पर अरुण चंदेल ने कहा कि आज इस समाजिक संघठन में जो आशीर्वाद राष्ट्रीय कार्यकारणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष (का.) का दिया है उसका बखूबी अपने समाज के लिए निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा इस अवसर हम सभी साथियों को धन्यवाद देते है। इस संघठन को हम सब मिलकर ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।
