लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित वाटर पार्क में फाइब्रिल इण्डिया इडस्ट्रीज लि0 द्वारा आयोजित प्रेस कांफेन्स में कंपनी के फाउंडर अरुण जायसवाल ने घरेलू आटा चक्की एवं आयल निकालने वाले स्पेलर के बारे में विस्तार से बताया कि आप अपने छोटे से किचन में इन दोनों मशीनों को रख कर प्रतिदिन प्रयोग होने वाले आटे एवं सरसों के तेल को बाहर से खरीदने की अब जरूरत नहीं है। घर में ही शुद्ध एवं फाइबर युक्त आटा पीस कर तुरन्त रोटी बनाएं, खाएं और स्वस्थ्य रहें।
दोनों मशीनें पूरी तरह से आटोमेटिक हैं। एक घन्टे में यह मशीन 10 किलो आटा पीस देती है। अरुण जायसवाल ने बताया कि फाइबर युक्त आटे की रोटी खाने से पेट में गैस, कब्ज एवं अन्य कोई भी बीमारी कभी नही होती है।
इस अवसर पर कम्पनी के कर्मचारी सुमित चौधरी को एक लाख रूपये का प्राइज दिया गया। लाचिंग के समय कम्पनी के विशाल, अत्म प्रकाश सिंधी, पवन जायसवाल, नईम खान, दीपक सिंह, अंकत सिंह, सुमित सिंह, अत्म प्रकाश द्विवेदी एवं संतोष माटे आदि उपस्थित रहे।