सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सोमवार को ‘पोटेबल वाटर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स’ विषय पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पियूष पांडेय द्वारा वाटर क्वालिटी के विभिन्न मानकों, महत्व एंव उसके दूषित होने से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नुकसान पर विशेष व्याख्यान दिया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो० यू० के० महेश्वरी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० आर के उपाध्याय दारा स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल की गुणवत्ता और उसकी आवश्यकता पर बल दिया गया। प्रोफेसर पियूष पांडेय ने पोटैबल वाटर के भौतिक रासायनिक और जैविक मानकों के बारे में बताया।इस अवसर पर निदेशक ने प्रो० पियूष पांडेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए व्याख्यान की सराहना की।
विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग विभाग प्रो० यू० के० महेश्वरी दारा सभी सम्मानित संकाय सदस्यों एंव सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करनें पर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर डॉ० एम० के० गुप्ता, प्रो० हर्ष विकम सिंह, प्रो एस पी कुटार, प्रोo वाईo केo मिश्रा, प्रोo रूचिन अग्रवाल, प्रोo आरo केo सिंह, प्रो० वाई के चौहान, प्रो० प्रदीप कुमार, प्रो० प्रत्युष आदि मौजूद रहें।