नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई, शुक्रवार को प्रातः: लगभग 10:30 बजे भारत मंडपम में ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय समिट 23 और 24 मई को आयोजित की जाएगी इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत को निवेश और विकास की दृष्टि से एक उभरते हुए क्षेत्र के रूप में प्रस्तुत करना है। समिट का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों की सरकारों के सहयोग से किया जा रहा है। इस समिट से पहले कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न शहरों में रोड शो, राज्यों की राउंड टेबल बैठकें, एंबेसडर मीट और द्विपक्षीय वाणिज्यिक चैंबरों की बैठक शामिल रही हैं।
‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ का मुख्य उद्देश्य वैश्विक और घरेलू निवेशकों को आकर्षित करना तथा नीति-निर्माताओं, व्यवसायों और अन्य हितधारकों को एक मंच पर लाना है ताकि पूर्वोत्तर क्षेत्र की आर्थिक क्षमता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके। समिट में मंत्री स्तरीय सत्र, बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (B2G) और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकें, स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी और विभिन्न राज्य सरकारों तथा केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए की गई पहलों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
इस समिट में जिन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उनमें पर्यटन और आतिथ्य सेवा, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण और इससे जुड़े क्षेत्र, वस्त्र, हथकरघा और हस्तशिल्प, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी आधारित सेवाएं, आधारभूत संरचना और लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा, तथा मनोरंजन और खेल शामिल हैं। यह समिट पूर्वोत्तर भारत को निवेश के एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।