नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज लिए आयोजन स्थलों में बदलाव की घोषणा की है। वेस्टइंडीज टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रही है। पूर्व में निर्धारित छह स्थानों के स्थान पर अब दो स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। तीन वनडे इंटरनेशनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं तीन टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होंगे। मुकाबलों को दो स्थानों तक सीमित करने का निर्णय टीमों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और अन्य हितधारकों की यात्रा और आवाजाही में कटौती करके बॉयो सिक्योरिटी जोखिमों को कम करने के लिए किया गया है।
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे – 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद प
हला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता