Breaking News

BCCI ने विंडीज सीरीज के लिए किया बड़ा बदलाव, अब दो शहरों में होगा आयोजन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज लिए आयोजन स्थलों में बदलाव की घोषणा की है। वेस्टइंडीज टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रही है। पूर्व में निर्धारित छह स्थानों के स्थान पर अब दो स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे। तीन वनडे इंटरनेशनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं तीन टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होंगे। मुकाबलों को दो स्थानों तक सीमित करने का निर्णय टीमों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और अन्य हितधारकों की यात्रा और आवाजाही में कटौती करके बॉयो सिक्योरिटी जोखिमों को कम करने के लिए किया गया है। 

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद 

दूसरा वनडे – 9 फरवरी, अहमदाबाद 

तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद प

हला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता 

दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता 

तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *