Breaking News

KNIT : ऑनलाइन चैट शो में छात्रों ने पूछे भवन निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

सुल्तानपुर। सिविल इंजीनियरिंग विभाग, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (KNIT) ने सोमवार को कंक्रीट लैब पर कौशल विकास पर एक ऑनलाइन चैट शो आयोजित किया। इसमें बीटेक और एमटेक के छात्रों ने भाग लिया।

इस चैट शो में मुख्यवक्ता आईपी गौर, अधिशासी अभियंता आवास विकास वाराणसी थे। छात्रों ने सीमेंट घटक, कंक्रीट की कार्यशीलता और स्थायित्व, पैनल कंक्रीट, डिजाइन मिश्रण और भारतीय मानकों के साथ संबंध जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे।

डॉ.आर.के उपाध्याय, निदेशक ने कहा कि इस विशेष चैट से साइट पर आवश्यक गुणवत्ता कौशल विकसित होगा। डॉ. यूके माहेश्वरी विभागाध्यक्ष ने विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया। डॉ. एमके गुप्ता, प्रोफेसर रामाशीष, प्रोफेसर शिवम कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रोफेसर अनुपम वर्मा इस चैट शो के समन्वयक थे। ऋचा और आनंद इस चैट शो के आयोजक थे।

About rionews24

Check Also

सोशल और डिजिटल मीडिया की रीढ़ है प्रिंट मीडिया-योगेश नारायन दीक्षित

-आईएमएस में हुआ कार्यशाला का आयोजन नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने समाचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *