सुल्तानपुर। विश्व विरासत दिवस पर गुरुवार को सिविल इंजीनियरिंग विभाग KNIT सुल्तानपुर द्वारा ‘हमारी विरासत-भारत की लोक कलाएं’ विषय पर आर्किटेक्ट हिमांशी श्रीवास्तव द्वारा एक विशेष ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। उन्होंने रचनात्मकता संगीत भारतीय विरासत कला पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि इसके डिजिटलीकरण ने इसे पुनर्जन्म दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी प्रमुख भूमिका है। छात्रों को इसमें नौकरी भी मिल सकती है। यह विशेष ऑनलाइन व्याख्यान प्रोफेसर अनुपम वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों ने प्रतिभाग किया और सवाल पूछे। विभागाध्यक्ष डॉ. यूके माहेश्वरी ने कार्यक्रम की सराहना की। छात्र गौरव दीपांशी और निशिता द्वारा आयोजन में सहयोग किया।