कानपुर नगर। जी-20 वसुधैव कुटुम्बकम् जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को जन शिक्षण संस्थान, कानपुर में फाइनेंशियल लिटरेसी यानी वित्तीय साक्षरता गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक सुशील कुमार पाठक द्वारा वित्तीय प्रबंधन पर फाइनेंशियल लिटरेसी के अंतर्गत एसेट्स, फिक्स्ड एसेट्स, लायबिलिटी, कैपिटल गेन आदि की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों सहित डॉ. सुनील कुमार शुक्ला, कमल किशोर श्रीवास्तव, रुचि गुप्ता, मनोज कुमार पाण्डेय, निशात फातिमा आदि उपस्थित रहे।
