उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 15198 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा कर दी। है। बोर्ड ने टीजीटी के 12603 और प्रवक्ता के 2595 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन सोमवार को जारी कर दिया संशोधित विज्ञापन में टीजीटी विज्ञानं और जीव विज्ञानं के लिए अलग-अलग पद घोषित किये गए हैं। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू हो गयी है।
माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने पहली बार साक्षात्कार नहीं कराने का फैसला लिया है। एमएड, पीएचडी के वेटेज पूर्व की भांति लागू रहेंगे। शैक्षिक अर्हता में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आवेदन के लिए आयु 21 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और 15 अप्रैल 2021 तक आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
आवेदन के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।