Breaking News

सीएसए विश्वविद्यालय के 175 छात्रों का विभिन्न विभागों/ संस्थाओं में हुआ चयन

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 138 छात्र-छात्राओं का वर्ष 2021 में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के सेवायोजन प्रभारी डॉ. ए. एल. जाटव ने बताया कि यह आंकड़े जनवरी से 30 नवंबर 2021 तक के हैं। अभी कई विभागों एवं संस्थाओं के परिणाम आना बाकी है। उन्होंने बताया कि 52 छात्र छात्राओं का ऑन कैंपस विभिन्न संस्थाओं/ विभागों में चयन हुआ है। जबकि ऑफ कैंपस 86 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। डॉक्टर जाटव ने कहा कि बैंकों में 15, कृषि विभाग में 16, असिस्टेंट प्रोफेसर में 5, फॉरेस्ट रेंजर में 3, गन्ना विभाग, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड एवं कृभको तथा अन्य विभागों एवं एनजीओ में कुल 86 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है  जबकि ऑन कैंपस प्लेसमेंट में एचसीएल, आईडीबीआई बैंक, भारत एग्रो एवं यूपी एसआरएलएम सहित अन्य संस्थाओं में 52 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। उन्होंने कहा है कि चयनित हुए छात्र-छात्राओं में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी तथा नेट उत्तीर्ण शैक्षिक योग्यता वाले छात्र हैं। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा के 37 छात्र छात्राओं का विभिन्न विभागों /संस्थाओं में चयन हुआ है। कुल 175 छात्र-छात्राओं का विभिन्न विभागों और संस्थाओं में चयन हुआ है।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के 138 छात्र छात्राओं के चयन से नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।

About rionews24

Check Also

उद्योगों में बढ़ती मांग के अनुरूप आईआईटी ने शुरू किए नए कोर्स

कानपुर नगर। उद्योग क्षेत्र में कार्यबल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *