Breaking News

मंदसौर विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडियो दिवस, छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

हम तो आवाज़ है, दीवारों से छन जाते हैं : कमल शर्मा

मन्दसौर। ‘न्यू वर्ल्ड न्यू रेडियो’ थीम पर इस वर्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, मंदसौर विश्वविद्यालय द्वारा विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। पूरी दुनियाँ में रेडियो माध्यम के जरिये श्रोताओ को एक संदेश देने का काम लगातार पूरे विश्व भर में किया जाता रहा है ।
बताते चलें कि रेडियो प्रोग्राम प्रोडक्सन पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सत्र भी आयोजित किया गया।  जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ में मन्दसौर विश्वविद्यालय के डीन एडमिन आनन्द कुमार ने रेडियो का इतिहास बताते हुए कहा कि रेडियो ने समय के साथ तकनीकी विकास किया है। 
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र शर्मा ने रेडियो पर छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों की रुचि की सराहना करते हुए कहा कि रेडियो के अनसुने पहलुओं पर छात्रों का रेडियो क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तित्व से प्रत्यक्ष रूप से सीखना बड़े ही गर्व का विषय है।

प्रसिद्ध रेडियो एनाउंसर कमल शर्मा ने विश्व रेडियो दिवस पर के उपलक्ष्य में डिजिटल एवं प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेडियो ने हमारी ज़िंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेडियो व्यक्ति के जीवन का अभिन्न मित्र रहा है।  उन्होंने बशीर बद्र का शेर सुनाते हुए कहा कि ‘गले में उस के ख़ुदा की अजीब बरकत है, वो बोलता है तो इक रौशनी सी होती है।’ 
कमल शर्मा ने रेडियो उद्घोषक के बारे में बताते हुए कहा कि हम तो आवाज़ है दीवारों से छन जाते है। एक एनाउंसर लोगों के जीवन में रोशनी पैदा करता है। कमल शर्मा ने मन्दसौर शहर के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि इस शहर ने मुझे मेरे प्रशंसको से मिलाया और मैने यहाँ के लोगो के दिलों में खुद को महसूस किया है इसके लिए मन्दसौर का आभारी हूँ ।
मन्दसौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नरेन्द्र नाहटा ने कहा, कि रेडियो मेरे जीवन की अनमोल धरोहरों में से एक है। रेडियो सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नही है यह हमारी तकनीकी विकास एवं संस्कृति को दर्शाता है। कुलाधिपति ने कहा कि अच्छी चीज हमेशा याद रहती है, हमेशा वो चीज बनो और बनाओ जिसे दुनिया याद रखे। 
कार्यक्रम के अंत मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनीष जैसल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी मीडिया छात्रों के लिए बहुपयोगी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहा. प्रो. अरुण कुमार जायसवाल, सहा. प्रो. सोनाली सिंह सहित डिजिटल एवं प्रत्यक्ष रूप से छात्र एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *