Breaking News

‘आइए हम प्रकृति को संवारें’ कार्यक्रम बढ़ा रहा बच्चों में जागरूकता

सुल्तानपुर। कम्पोजिट विद्यालय करसा ब्लाॅक जयसिंहपुर में आपदा प्रबंधन पर केएनआईटी सुल्तानपुर के IWOCE समूह द्वारा आपदा प्रबंधन पर एक कार्यशाला आयोजित की जा रही हैै। 16 दिसंंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होनेे वााली इस कार्यशाला के संबंध में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अनुपम वर्मा ने बताया कि इससे बच्चों में आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

इस कार्यशाला में बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण और जनजागरुकता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत भूकम्प के दौरान जागरूक करने के लिए माॅक ड्रील का भी आयोजन किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता तथा मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कल बुधवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 23 दिसंबर को प्रोफेसर अनुपम वर्मा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यू.के. महेश्वरी ने लड़कियों को पहली पंक्ति में आने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीराम, सहायक अध्यापक संदीप, समरेंद्र, कुलदीप सहित सभी अध्यापक अपना सहयोग दे रहे हैं।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *