लखनऊ। पुलिस की नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) मौका देने जा रहा है। सब-इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो रही है। 21 से 28 साल तक के अभ्यर्थी इन रिक्तियों के लिए कल से यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कुल 1329 रिक्तियों में से 624 पद यूपी पुलिस क्लर्क, 358 पद यूपी पुलिस अकाउंट्स और 295 पद पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) के हैं। इन रिक्तियों के लिए 21 से 28 साल तक के अभ्यर्थी 1 जून से लेकर 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को इन 1329 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 30 WPM होनी चाहिए। इसी तरह, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक डिग्री के साथ ही हिंदी टाइपिंग की गति 15 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) पदों के लिए हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट मांगा गया है।
