Breaking News

ऐसे करें, भिंडी के महत्वपूर्ण कीटों का एकीकृत प्रबंधन : डॉक्टर आर. के. पाल

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह द्वारा जारी निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय के साग भाजी अनुभाग कल्याणपुर के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉक्टर आर. के. पाल द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि सब्जियों में भिंडी का स्वाद एवं औषधि दृष्टि से विशेष महत्व है। उन्होंने भिंडी के महत्वपूर्ण कीटों का एकीकृत प्रबंधन विषय पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भिंडी के हरे मुलायम फलों का प्रयोग सब्जी के अलावा सूप, फ्राई तथा अन्य रूप में भी किया जाता है। इसके तने व जड़ का प्रयोग गुण बनाते समय गन्ने के रस को साफ करने में भी होता है। इसके रेशा रस्सी बनाने में प्रयोग किया जाता है। कहीं-कहीं पर इसके बीजों से बने पाउडर का प्रयोग काफी की विकल्प के रूप में होता है। डॉक्टर पाल ने बताया कि भिंडी विटामिन सी का एक उत्तम स्रोत है, विटामिन सी जल में घुलनशील है।  जो शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है।  इसके अतिरिक्त भिंडी में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम एवं लोहा इत्यादि तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। भिंडी में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है। अल्सर एवं मधुमेह रोग में भिंडी का प्रयोग करना लाभप्रद पाया गया है। भिंडी में एंटी ऑक्सीडेंट भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करता है। डॉक्टर पाल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि भिंडी में एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जिसे लेक्टिन कहा जाता है। जो मानव शरीर में कैंसर की कोशिकाओं की वृद्धि को रोकता है औसतन एक  कप (100 ग्राम कच्ची भिंडी) में 33 कैलोरी ऊर्जा, 1.39 ग्राम प्रोटीन, 23 मिलीग्राम विटामिन सी, 82 मिलीग्राम कैल्शियम, 299 मिलीग्राम पोटेशियम, 57 ग्राम मैग्नीशियम, 0.62 मिलीग्राम  लोहा पाए जाने के कारण इसे महत्वपूर्ण सब्जी मानते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे पर सभी फल एक साथ तैयार नहीं होते हैं। इसलिए फलियों की हर दूसरे तीसरे दिन तोड़ाई करते रहना चाहिए। अधिक उपज प्राप्त करने के लिए भिंडी की खड़ी फसल में नत्रजन एवं सूछम पोषक तत्व युक्त उर्वरक का प्रयोग करें। डॉ आर के पाल ने बताया कि भिंडी फसल में एकीकृत कीट प्रबंधन अपनाना चाहिए उन्होंने कहा कि भिंडी फसल में सफेद मक्खी तथा हरा फुदका  जैसे प्रमुख हानिकारक कीटों का प्रकोप होता है जिसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड( 3 मिलीलीटर मात्रा प्रति 10 लीटर पानी ) या  डाईमेथोयत (1 ग्राम मात्रा 1 लीटर पानी) का दो-तीन बार छिड़काव करना चाहिए तथा फली बेधक कीट का प्रकोप होने पर ट्राईकोग्रामा नामक परजीवी के द्वारा जैविक विधि से नियंत्रण करें पीला मोजेक रोग की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें। पाउडरी मिलडयू रोग के लक्षण दिखाई देने पर 2 ग्राम कैराथेन या सल्फैक्स प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर फसल पर दो-तीन छिड़काव करना चाहिए।

About rionews24

Check Also

पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण मनाएगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) कुपोषण से निपटने के लिए 8 अप्रैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *