Breaking News

कौशल दीक्षांत समारोह : जन शिक्षण संस्थान द्वारा सफल प्रतिभागियों को वितरित किये गये प्रमाण-पत्र

कानपुर नगर। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 12 अक्टूबर, 2023 को कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित कर प्रमाण-पत्र वितरण किये जाने के निर्देशों के क्रम में जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा गुरुवार को विभिन्न ट्रेडों के 120 सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए एवं संस्थान के निदेशक द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

उक्त कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा ऋण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों के मध्य साझा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर किया गया। संस्थान के निदेशक सुशील कुमार पाठक द्वारा मुख्य अतिथि अजय यादव, असिस्टेंट कमिश्नर, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर एवं विशिष्ट अतिथि अभिजीत शर्मा, सहायक एल.डी.एम. बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर तथा सतीश यादव, क्षेत्रीय पार्षद का स्वागत किया। 

कार्यक्रम में आयोजित ऋण शिविर में मुख्य अतिथि अजय यादव, असिस्टेंट कमिश्नर, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर संस्थान के सफल प्रतिभागियों के बीच केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण संबंधी विभिन्न योजनाएं- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, ओडीओपी टूलकिट प्रशिक्षण योजना एवं उद्यम सारथी एप आदि की जानकारी दी गयी एवं विशिष्ट अतिथि अभिजीत शर्मा, सहायक एल.डी.एम. बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर द्वारा उक्त योजनाओं को पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वित करने की जानकारी साझा करते हुए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों एवं पात्रता की जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम का समापन कमल किशोर श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के कमल किशोर श्रीवास्तव, मनोज कुमार पाण्डेय, निशात फातिमा, संतोष कुमारी, राज कुमार मिश्रा एवं अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

KNIT : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौधोगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *