Breaking News

कानपुर में मुंडन संस्कार बना परिवारों के लिए काल, शाम को 26 लोगों की तो भोर में दूसरे हादसे में पांच लोगों की मौत

कानपुर नगर। कानपुर में शनिवार की रात और रविवार की सुबह लोगों के लिए काल बनी। शनिवार की रात साढ़-घाटमपुर मार्ग पर रात को ट्रैक्टर ट्रॉली खड्ड में पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई। वहीँ भोर में चकेरी-इटावा हाईवे पर खड़े पिकअप पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल लाया गया, जहां से हैलट भेजा गया है। यह परिवार एक बच्ची के मुंडन के लिए विंध्याचल जा रहा था। 

मिली जानकारी के अनुसार, नौबस्ता के उस्मानपुर गांव निवासी सुनील पासवान (45) लोहे के कारखाने में काम करते थे। परिवार में पत्नी रेनू और बड़ी बेटी सोना , बेटी त्रिशा ( 2) और बेटा प्रिंस (15) है। परिजनों ने बताया कि वह अपनी बेटी त्रिशा का मुंडन कराने के लिए शनिवार देर रात पिकअप से विंध्याचल जाने के लिए निकले थे। इस दौरान चकेरी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले उनकी ससुराल के लोग भी पिकअप में मौजूद थे।

रास्ते में अहिरवां हाईवे पर पिकअप का टायर पंचर हो गया। इस दौरान ढकना पुरवा निवासी पिकअप चालक सूरज (20) पिकअप को किनारे खड़ा कर पहिया बदल रहा था। तभी एक अनियंत्रित ट्रक पिकअप में टक्कर मार कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टर ने सुनील पासवान,उनकी मां रामा देवी (60), बहन  गुड़िया (40), साली  कसक (17) और ड्राइवर सूरज (20) की मौत हो गई। जबकि उनका साला आकाश, बेटा प्रिंस, बेटी त्रिशा, पत्नी रेनू, भांजा प्रथम, सास रानी, मौसी रीता, रेखा, प्रिया, कुटकुट घायल हो गए। उन्हें डॉक्टर ने उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *