कानपुर। ज़िले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट किया है। दो दिन पहले साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान चयनित शिक्षक के पॉजिटिव होने के बाद से प्रो. पाठक को बुखार आ रहा था। उन्होंने जांच कराई तो पॉजिटिव निकले। उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है।
