कानपुर नगर। जन शिक्षण संस्थान द्वारा यू.पी.एस.आर.टी.सी की क्षेत्रीय कार्यशाला फजलगंज, कानपुर में संचालित असिस्टेंट वेल्डर एण्ड फैब्रीकेटर प्रशिक्षण एवं हेल्पर – इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन के 40 लाभार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त प्रमाण-पत्र एवं पैतृक संस्था- इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ से प्राप्त टूलकिट का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोकरन सिंह, सेवा प्रबन्धक, यू.पी.एस.आर.टी.सी थे।
इस अवसर पर गोकरन सिंह द्वारा कहा कि पैतृक संस्था इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ के अन्तर्गत संचालित जन शिक्षण संस्थान, कानपुर द्वारा जो प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे है, वह बहुत ही उपयोगी हैं। प्रशिक्षण के बाद प्राप्त टूलकिट से लाभार्थी अपना स्वयं का काम शुरु कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं।
कार्यकम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सुशील कुमार पाठक ने बताया कि पैतृक संस्था इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ की संस्थापिका वेल्दी फिशर के जन्मदिन के अवसर पर आज बुधवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संस्थान पिछले कई वर्षों से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रमाणीकृत करता रहा है। श्याम बाबू दीक्षित, प्रकाश चन्द्र अवस्थी (यू.पी.एस.आर.टी.सी.), संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।