Breaking News

प्रधानमंत्री आज करेंगे भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

नई दिल्ली। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आज देशभर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘हनुमानजी चार धाम परियोजना’ के तहत देश की चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही चार मूर्तियों में से यह दूसरी है। पीएमओ ने बताया कि इस मूर्ति को देश के पश्चिमी हिस्से मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित किया गया है। पीएम कार्यालय ने आगे कहा, ‘हनुमानजी चार धाम परियोजना श्रृंखला की पहली मूर्ती उत्तर में हिमाचल प्रदेश के शिमला में 2010 में स्थापित की गई थी, जबकि दक्षिण में रामेश्वरम में तीसरी प्रतिमा पर काम शुरू हो गया है।

About rionews24

Check Also

उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने डॉ. प्रवीण कटियार को फेलोशिप प्रदान की

कानपुर। उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने शनिवार को 23वीं वार्षिक कांफ्रेंस, यूपीडीएकान 2024, गाजियाबाद, की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *