Breaking News

ऑफ़ सीजन, कम समय और कम पानी में सब्जी की फसल तैयार कर समृद्ध होंगे किसान

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने शोध कर कम समय में सब्जी की फसल तैयार करने में सफलता पाई है। इसमें फसलों से फूल कम गिरते है, फसलों का उत्पादन अधिक होता है, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर से पौधों का विकास तेजी से होता है और गुणवत्ता बढ़ने के साथ ही पैदावार अच्छी होगी। इस तकनीक से सब्जी उत्पादक किसानो की आय दोगुनी होगी और किसान समृद्ध होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के सहयोग से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी।    
निदेशक शोध डॉ. एचजी प्रकाश ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सेंटर फॉर एडवांस एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी योजना और प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ऑन वेजिटेबल क्रॉप पर विश्विद्यालय में पाली हाउस की स्थापना की गयी है इसके अंतर्गत ऑफ सीजन वेजिटेबल की उपज की जाती है। उन्होंने बताया कि विश्विद्यालय के शोध द्वारा विकसित की गयी तकनीक से एक हेक्टेयर में लगभग 5 लाख लीटर पानी की बचत होती है। फसल में रोग नहीं लगते , कीट पतंगों का प्रकोप कम होता है, इस तकनीक में रसायन और पेस्टिसाइड का प्रयोग नहीं किया जाता जिससे भी फसल की गुणवत्ता अधिक होती है और फसल की उपज का बाजार में अधिक मूल्य किसान को मिलता है। 

About rionews24

Check Also

‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *