पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों द्वारा मौके पर जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इसको देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हालांकि अभी इस बारे में कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं। वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 2, 2021