कानपुर नगर। एक ओर जहां पार्टी और प्रत्याशी जीत की गणित लगाने में लगे हैं वहीँ कुछ क्षेत्रों में लोग विकास कार्य न होने से चुनाव के बहिष्कार की बात कह रहे हैं। अंबेडकर पुरम सेक्टर-1 के लोगों ने भी नेताओं को मोहल्ले में चुनाव प्रचार पर प्रतिबंधित कर दिया है। आवास-विकास परिषद और नगर निगम में खींचतान के चलते इस मोहल्ले में 10 साल से सड़क नहीं बनी है। पार्क में जगह-जगह गंदगी, कूड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क न बनी तो मतदान नहीं करेंगे। लोग सड़कों के निर्माण, सफाई, पार्क के विकास के लिए काफी समय से राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, क्षेत्रीय पार्षद संजय यादव के साथ ही आवास विकास परिषद और नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती है। इससे नाराज क्षेत्रवासियों ने 17 जनवरी को महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लेकर विरोध व्यक्त करते हुए मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। जनप्रतिनिधियों पर समस्याओं का निराकरण न करने का आरोप लगाया। एकजुट हुए नागरिकों ने बताया कि मोहल्ले में चुनाव प्रचार नहीं करने देंगे। मतदान भी नहीं करेंगे। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि जिससे भी समस्या बताई सभी ने मूर्ख बनाया। सांसद, विधायक, पार्षद, आवास विकास परिषद और नगर निगम अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया। विकास कार्य होने तक लड़ाई जारी रहेगी।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …