कौशाम्बी। प्रतापगढ़ जिले की सिराथू विधानसभा से अंततः सपा गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल ने अपना नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल कर दिया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं पल्लवी पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
समाजवादी पार्टी ने सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा गठबंधन से पल्लवी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। उनके नाम की घोषणा कई दिन पहले ही कर दी गई थी, लेकिन पल्लवी पटेल ने सिराथू से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
बता दें, पल्लवी पटेल की शादी मंझनपुर में हुई है। इस लिहाज से वह कौशाम्बी की बहू भी हैं। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान केशव मौर्य पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र और जिले के विकास के लिए जिले की बहू को बाहर निकलना पड़ा है।