Breaking News

यूपी में कुशवाहा समाज बनाएगा भाजपा की सरकार : गिरीश चंद कुशवाहा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा को पार्टी की पगड़ी एवं पटका पहनाकार पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता कुंवर कमल सिंह मौर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट एवं प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता नीरज कुमार कुशवाहा पत्रकार, आकाश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सनातन महासभा उत्तर प्रदेश, मीनू तिवारी प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एवं अर्चना मिश्रा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पत्रकार तथा समाजसेवी गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कहा मैं आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में 2006 के पूर्व काम करता था। 2006 में मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता सक्रिय एवं साधारण रूप में ज्वाइन की थी। परंतु समाजवादी पार्टी की करनी और कथनी में अंतर को देखते हुए मैंने तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी में कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज की उपेक्षा को देखकर और समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में ज्वाइन कराने के बाद उनके पुत्र को टिकट नहीं दी। जबकि आजम खान के पुत्र को एवं स्वयं आजम खान जी को टिकट दी है एवं हरदोई जनपद में समाजवादी पार्टी ने कुशवाहा समाज के साथ अन्याय किया और डॉ. अरुण मौर्य को टिकट नहीं दी। इससे खिन्न होकर मैंने तत्काल प्रभाव से पार्टी छोड़ दी कुशवाहा समाज का प्रयास होगा कि 2022 में भारी बहुमत से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए समाज के उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ जो एसोसिएशन में जुड़े हैं उनके साथ बैठकर रणनीति तय करूंगा और उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सरकार को बनाने का काम 14 पर्सेंट एकजुट होकर कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज करेगा

About rionews24

Check Also

आईआईटी कानपुर और आईसीआईसीआई (ICICI) फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ ने यूपी डिजिटल हेल्थ स्टैक परियोजना के लिए मिलाया हाथ

कानपुर नगर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (ICICI फाउंडेशन) ICICI …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *