कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की। राज्यपाल ने विवि के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में शिरकत करने के साथ सात जिलों के 75 गांव में होने वाले कार्यक्रमों को भी लाइव देखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय 10 से 17 अगस्त के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सीएसजेएमयू में आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से सात जिलों के 75 गांव में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेत्र शिविर का आयोजन होगा। जेके कैंसर इंस्टीट्यूट की ओर से निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रो के लोग जुड़कर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अग्रसर हो रहे है। उन्होंने कहा कि 75 गांवो में जाकर विभिन्न प्रकार के कार्यो को करना आसान नहीं है इसके लिए सामंजस्य बनाकर सब एकमत होकर सहयोग करते है तो सफलता मिलती है। आनंदी बेन ने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे तब उनके मार्गदर्शन में सभी लोग कार्य करते थे, और सभी कार्यों का सफल परिणाम देते थे। राज्यपाल ने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चो की आँखों सहित अन्य जांचे करवाना आवश्यक है।