Breaking News

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर 1 अगस्त, 2021 से जनता के लिए फिर से खुलेगा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर, जो 14 अप्रैल, 2021 से कोविड-19 के कारण बंद है, 1 अगस्त, 2021 से जनता के लिए फिर से खुलेगा। राष्ट्रपति भवन का दौरा शनिवार और रविवार को (राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर) पहले से बुक किए गए (प्री-बुक) तीन समय स्लॉट में उपलब्ध होगा -1030-1130 बजे, 1230-1330 बजे एवं 1430-1530 बजे और हर स्लॉट में अधिकतम 25 आगंतुकों की सीमा होगी।

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार), राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर, पहले से बुक किए गए (प्री-बुक) चार स्लॉट में उपलब्ध रहेगा – 0930-1100 बजे, 1130-1300 बजे, 1330-1500 बजे एवं 1530-1700 बजे और हर स्लॉट में अधिकतम 50 आगंतुकों की सीमा होगी। आगंतुक https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ या https://rbmuseum.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *