Breaking News

विधिक सेवा प्राधिकरण ने ज़िला जेल कानपुर का निरीक्षण कर व्यवस्था का किया आंकलन

  • बंदियों के लिए आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

कानपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर राम पाल सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा आज ज़िला कारगर का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत जेल में स्थित पाकशाला, चिकित्सलाय, व विभिन्न बैरक का भ्रमण किया गया तथा बंदियों को दी जा रही सुविधाओं व जेल प्रशासन द्वारा कोविड से बचाव के सम्बंध में की गयी व्यवस्था का आकलन किया गया।

इसके अतिरिक्त बंदियों के लिए एक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें अनेक विधि व्यवस्थाओं में बंदियों के अधिकारों विशेषकर गर्भवती महिलाओं व उनके साथ रह रहे बच्चों के सम्बंध में व जेल प्रशासन के दायित्वों को सरल भाषा में बताया गया तथा दो बंदियों की विधिक सहायता हेतु एक पैनल अधिवक्ता को तत्काल नामित किया गया व उनकी वार्ता करायी गयी। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर , पैनल अधिवक्ता व जेल विज़िटर उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *