कानपुर नगर। शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों को निशुल्क इलाज़ दिया का रहा है। इसके लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर व गुणवत्ता युक्त इलाज़ सुनिश्चित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कांशीराम ट्रामा सेन्टर में स्थापित निःशुल्क सीटी स्कैन से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को बताया जाए और स्कैन प्रतिदिन ज्यादा हो, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसका लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। ये निर्देश जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो व स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। समीक्षा में रेगुलर टीकाकरण कार्य में कम प्रगति होने के संबंध में मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज बिल्हौर, पतारा तथा शिवराजपुर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में आशा बहुओं के पंजीकरण रजिस्टर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। डॉ. एस.के. सिंह एडिशनल सीएमओ को नगरीय क्षेत्रों के सभी चिकित्साधिकारियों के साथ प्रतिदिन बैठक करने के निर्देश दिये गए इसी प्रकार एके सिंह एडिशनल सीएमओ को ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सको के साथ प्रतिदिन बैठक करने के निर्देश दिये गए और बैठक की रिपोर्ट व फोटो प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर को उपलब्ध कराये के निर्देश दिये गए।
जनपद कानपुर नगर की सभी आस्थाई गौशालाओ में 31 मार्च तक विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया जाए। जिसके लिए हाइडिल, डीपीआरओ तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी की कमेटी मनाकर उसकी समीक्षा की गई। प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक सभी गौशाला का विद्युतीकरण का कार्य करा दिया जाए। जनपद में निर्माणाधीन जो भी कार्य किए जा रहे है वो गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है उसके अंतर्गत सभी विद्यालयों के शौचालय बेहतर हो उनमे पानी सप्लाई, साफ सफाई का ध्यान रखा जाए यह सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।