कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी इटावा से तीन छात्रों का चयन कतर दोहा की कंपनी बलादना फूड इंडस्ट्री में प्रोसेस ऑपरेटर के पद पर हुआ है। छात्र अखिलेश कुमार ने वर्ष 2015 में यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज डेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक में प्रवेश लिया तथा वर्ष 2019 में बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी से 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। छात्र अखिलेश कुमार के पिता लोकेंद्र सिंह रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं। जबकि मां बदामा देवी ग्रहणी हैं। छात्र अखिलेश जनपद कानपुर देहात के गांव दशहरी के निवासी हैं। अखिलेश कुमार को कंपनी की तरफ से 12 लाख का पैकेज मिला है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण कॉलेज ऑफ डेयरी टेक्नोलॉजी इटावा डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र आदर्श पटेल एवं राहुल कुमार वर्मा ने वर्ष 2016 में यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रवेश लिया तथा वर्ष 2020 में स्नातक उत्तीर्ण किया। उन्होंने बताया कि यह दोनों छात्र जनपद बनारस के निवासी हैं और पिता साधारण कृषक हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों छात्रों को भी 12-12 लाख का पैकेज मिला है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज से प्रथम बार चयन हुआ है। जिससे कॉलेज के छात्रों में खुशी की लहर है। मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी हैं तथा उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।