Breaking News

बहराइच में विधायक अनुपमा जायसवाल ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन

बहराइच। प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से नगर पालिका परिषद, बहराइच के प्रांगण में लगायी गयी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का मंगलवार को पूर्व मंत्री सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, ई.ओ. दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अवर अभियन्ता नेहा खान व अन्य के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अनुपमा जायसवाल ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी के साथ-साथ आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पण्डाल तथा प्रदर्शनी परिसर में श्री हरीकृष्ण शिक्षा निकेतन गजाधरपुर की कक्षा 11 की छात्रा ज़ैनब व तारा महिला इण्टर कालेज की कक्षा 09 की छात्रा तरन्नुम द्वारा दीपावली व विकास विषय पर उकेरी गई सतरंगी रंगोली का भी अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोज़गार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओ.डी.ओ.पी. सहित ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’ एवं ‘सोच ईमानदार-काम दमदार’ विषयक 25 से 27 अक्टूबर 2021 तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका परिषद, बहराइच के प्रांगण में किया जा रहा है।

About rionews24

Check Also

‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *