Breaking News

सीएसए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पशु वैज्ञानिक डॉ. देवेंद्र स्वरूप को राजस्थान में सम्मानित किया गया। ओजोन दिवस पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय ऊंट शोध केंद्र एनआरसीसी बीकानेर राजस्थान में ओजोन परत का क्षरण तथा मानव जीवन पर प्रभाव ऑडील 20-22 विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज द्वारा डॉक्टर स्वरूप को  एबीआरएफ के  सर्वोच्च एवं राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉक्टर स्वरूप को सम्मान में अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

लगभग 30 वर्षों से प्रदेश के कृषकों, पशुपालकों एवं समाज के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉक्टर स्वरूप को आईसीएआर राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर के निदेशक डॉ. आत्म बंधु साहू, शुष्क क्षेत्र अनुसंधान के निदेशक डॉक्टर एन. डी. यादव, एबीआरएफ के सचिव डॉ. ए.के. वर्मा एवं प्रधान वैज्ञानिक तथा आयोजन सचिव डॉ. राजेश कुमार सांवल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया| उक्त अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के  कुलपति डॉ. जे. एस.सिंधु ऑनलाइन विभिन्न प्रदेशों से आए हुए विद्वतजन, वैज्ञानिक, शोध छात्र, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित रहे। 

डॉक्टर स्वरूप ने बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्राकृतिक खेती के लिए मार्ग विषय पर अपना व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय एवं केंद्र के वैज्ञानिकों ने उक्त उपलब्धि पर बधाई दिया। राष्ट्रीय तकनीकी समितियों के फेलो सदस्य एवं विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित डॉक्टर देवेंद्र स्वरूप ने इस सम्मान के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.आर. सिंह एवं निदेशक प्रसार/ समन्वयक डॉक्टर ए. के. सिंह द्वारा डॉक्टर स्वरूप को उनके  उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

About rionews24

Check Also

इंदौर में स्थापित होगा देश का पहला पीपीपी ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा

इंदौर। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत के पहले पीपीपी-मॉडल आधारित हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *