कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस शुक्रवार से ऑनलाइन योगा सेशन एवं स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान आरम्भ कर रहा है। जिसका सजीव प्रसारण फेसबुक लाइव ऑन वेलनेसकान
https://ww.facebook.com/wellnesscon2020/live_videos/ पर होगा। जिसके माध्यम से कोरोना महामारी के इस दौर में लोग स्वस्थ रहने के उपायों, सकारात्मक विकास और योग द्वारा निरोग रहने के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इस ऑनलाइन योगा सेशन एवं स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा शुक्रवार, 21 मई 2021 को प्रातः 7ः10 पर किया जायेगा। इस अवसर पर पहले दिन होने वाले व्याख्यान इस प्रकार हैं,
7:10 AM–7:30 AM भाषण – प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
7:30 AM–8:00 AM ‘साक्षी ध्यान द्वारा सकारात्मक मानसिक विकास कैसे?’ – डॉ. ओम प्रकाश आनन्द
योगा नेचर केयर विशेषज्ञ, संस्थापक डिवाइन रेकी सेंटर।
8:00 AM- 8:30 AM कोविड-19 पेंडेमिक में आयुर्वेद कैसे सहायता कर सकता है?- डॉ. रविन्द्र पोरवाल बी.ए.एम.एस., एम.डी., पी.एच.डी., आयुर्वेदाचार्य, कानपुर नगर।
9:00 AM onwards -‘Nutritional Resilience to win over COVID’- सेरिल सेलिस फाउण्डर, नर्चर हेल्थ सल्यूशन्स, मुम्बई, रजिस्टर्ड डायटीशियन, नैचुरोपैथ एण्ड सर्टिफाइड डायबिटीज एजूकेटर।
दूसरे दिन शनिवार, 22 मई को व्याख्यान इस प्रकार हैं,
7:00 AM–8:00 AM – योगा प्रैक्टिस – सोनाली धनवानी, योग शिक्षिका, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर।
8:00 AM–8:30 AM – अपने फेफड़ों की रक्षा कोविड-19 में कैसे करें? – प्रो. सूर्यकांत, विभागाध्यक्ष, रेसपिरेटरी मडिसिन, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ। नेशनल वाइस चेयरमैन, आई.एम.ए.-ए.एम.एस., आई.एम.ए. हेड क्वार्टर, नई दिल्ली।
8:30 AM Onwards- ‘पोस्ट कोविड एक्सरसाइज रिलेटेड गाइडलाइन्स एण्ड डायट्री प्रिकाशन्स’- डॉ. सरनजीत सिंह, फिटनेस एण्ड स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ, लखनऊ।
निदेशक, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेस डॉ. प्रवीन
कटियार ने बताया कि तीसरे दिन रविवार, 23 मई से प्रतिदिन सुबह 7ः00 बजे से लेकर 9ः00 बजे तक ऑनलाइन योगा सेशन एवं स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान फेसबुक लाइव ऑन वेलनेसकान पेज
https://ww.facebook.com/wellnesscon2020/live_videos/ पर होंगे।