सुल्तानपुर। कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में शुक्रवार को प्रोफेसर प्रत्यूष द्वारा भूकंप आपदा को समझते हुए विशेष व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. आर. के. उपाध्याय ने किया। व्याख्यान में प्रोफेसर प्रत्यूष ने प्रकाश के माध्यम से समस्या का समाधान बताया। निदेशक डॉ. आरके उपाध्याय ने भवन निर्माण के उद्देश्य से चर्चा में भूकंप रोधक का प्रयोग की चर्चा की। डॉ यू के माहेश्वरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. आर के सिंह, प्रोफेसर एसपी कुटार, डॉ. हर्ष विक्रम सिंह, प्रोफेसर हरेंद्र गुप्ता, प्रोफेसर रामाशीष, प्रोफेसर शिवम, प्रोफेसर पीयूष पांडे आदी मौजुद रहे। कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …