Breaking News

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली वैकेंसी, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती से पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के लिए मंगलवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 21 जून तक लिए जाएंगे और इसमें संशोधन 28 जून तक किया जा सकेगा। इसमें शामिल होने वाला ही भर्ती परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा। अर्हता परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम भी वेबसाइट पर मौजूद है ।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के निर्देश पर सचिव आशुतोष अग्निहोत्री ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। समूह ‘ग’ के पदों पर अब भर्ती द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर होगी। पहली अर्हता और दूसरी मुख्य परीक्षा होगी। द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली भविष्य में विज्ञापित किए जाने वाले पदों के लिए मान्य होगी। पूर्व में निकाले गए विज्ञापन पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।

ऑनलाइन होंगे आवेदन

पेट के लिए आवेदन केवल आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एकबारगी पंजीकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक मंगलवार से 21 जून तक उपलब्ध रहेगा।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा। आयोग द्वारा विज्ञापित किए जाने वाले किसी भी पद पर चयन को मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की श्रेणीवार लंबवत व क्षैतिज आरक्षण के अनुसार मेरिटवार शॉर्टलिस्टिंग उसके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के स्कोर के आधार पर की जाएगी। समूह ग में ग्रेड-पे 1900 से 4600 से कम तक वेतनमान के सीधी भर्ती वाले पद आते हैं।

पात्रता एवं शुल्क

प्रारंभिक अर्हता के लिए हाईस्कूल या उसके समकक्ष और उच्च शैक्षिक योग्यता वाले आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर छूट दी जाएगी। अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 160 व ऑनलाइन शुल्क 25 कुल 185 रुपये देना होगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 70 और ऑनलाइन शुल्क 25 कुल 95 रुपये देना होगा। विकलांगजन के लिए केवल ऑनलाइन शुल्क 25 रुपये रखा गया है।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून तक है। इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आवेदक अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा, जब तक उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाएगा। इसीलिए अभ्यर्थी बैंक से शुल्क का समायोजन 21 जून तक अथवा उससे एक सप्ताह के अंदर 28 जून तक अनिवार्य रूप से करा लें।

आवेदन पत्र में एक बार कर सकेंगे संशोधन 

अभ्यर्थी आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद केवल एक बार ही उसमें संशोधन कर सकेंगे, लेकिन वे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल और कैटेगरी को संशोधित नहीं कर सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 28 जून तक ही मान्य होगा। यदि अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन के समय कैटेगरी गलत भर दी है तो उसे शुल्क जमा करने से पहले ही इसमें संशोधन करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद कैटेगरी में बदलाव नहीं किया जा सकता है।

About rionews24

Check Also

उद्योगों में बढ़ती मांग के अनुरूप आईआईटी ने शुरू किए नए कोर्स

कानपुर नगर। उद्योग क्षेत्र में कार्यबल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *