सुल्तानपुर। कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केएनआईटी) के 7 छात्रों का चयन बिगज़ेन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। सभी चयनित छात्रों अश्वनी, प्रिशिता, स्नेहा, गौरव, प्रांजल,सूर्यांश, नथानिएल को निदेशक डॉ. आर० के० उपाध्याय ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कॉलेज के निदेशक ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह चयन केएनआईटी के लिए गर्व का क्षण है। यह न केवल छात्रों की क्षमता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि संस्थान छात्रों को उद्योग जगत की मांगों के अनुरूप तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करना है।’
डॉ.उमेश कुमार माहेश्वरी एच.ओ.डी सिविल, प्रोफेसर डी.एल. गुप्ता प्रभारी सीडीसी ,एडिशनल प्रोफेसर प्रभारी डॉ. अमित मेधावी, प्रोफेसर अंबुज कुमार एडिशनल प्रोफेसर प्रभारी सीडीसी और प्रोफेसर अनुपम वर्मा ने छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी।