Breaking News

आईआईटी कानपुर में हुआ 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का आयोजन

कानपुर। भागदौड़ भरी जिंदगी में मन मस्तिष्क का संतुलन नितांत आवश्यक है और इसके लिए शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य वर्धन सिर्फ योग से ही संभव है। योग मानव मात्र के कल्याण के लिए विश्व को सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः का संदेश देने का सशक्त माध्यम है. गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आईआईटी कानपुर प्रांगण में मीडिया सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2021, का सुबह 6:45 बजे से 8:15 बजे तक ऑनलाइन मनाया गया जिसमें आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। अंतरराष्ट्रीय योग के सुअवसर पर संस्थान के सभी लोगों ने, प्रोफेसर, कर्मचारियों,एवं विद्यार्थियों ने इससे जुड़ कर ऑनलाइन अभ्यास किया। इसमें परिसरवासियों और छात्रों को स्कन्ध चालन क्रियाओं से लेकर भुजंगासन, मकरासन, भद्रासन, वक्रासन, त्रिकोण आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि क्रियाओं का योगाभ्यास कराया गया। संस्थान में आयोजित यह कार्यक्रम देश दुनिया में एक  सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनेगी.  भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने सामूहिक कार्यक्रम के दौरान किये जाने वाले योगासन के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित किया है जिसे संस्थान में योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय में संचालित किया गया। इस सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व नेचुरोपैथी और योग केंद्र IIT कानपुर के योग प्रशिक्षक डॉ. एस.एल. यादव ने प्रोटोकॉल काल का विधिवत अभ्यास कराया एवं उसके लाभ बताये, डॉ. उर्मिला यादव  ने सभी आसनों को विधिवत करके दिखाया। इस ऑनलाइन सामूहिक योग कार्यक्रम में IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर, मिसेज अरुणा करंदीकर, उप निदेशक प्रोफेसर एस. गणेश, डीन ऑफ़ स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर सिद्धार्थ पण्डा,प्रोफसर कुमार रवि प्रिया, ने प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने सभी को योग को अपनाने का आह्वान करते हुए बताया कि योग प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए। पूरी दुनिया ने कोरोना काल मे योग की महत्ता को माना है। अरुणा करंदीकर ने योग के बारे में अपने अनुभव बताते हुए बताया कि मैं पिछले 20 वर्षों से योग कर रहे है इसे करने से शरीर ऊर्जावान महसूस करता है।यह मानव के लिए किसी वरदान से कम नही। अंत मे डीन ऑफ़ स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर सिद्धार्थ पांड्या ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रोग्राम में SPEC चेयरमैन प्रोफसर श्याम नायर,फैकल्टी योग कोऑर्डिनेटर नरेन नाइक, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुनील कुमार,राम नारायण, हेमन्त तिवारी भी उपस्थित रहे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *