लखनऊ। 4 मई को देशभर के विभिन्न एग्जाम सेंटर पर आयोजित होने वाली नीट 2025 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। छात्रों को बता दें कि इस साल एनटीए ने नीट यूजी के पेपर पैटर्न में संशोधन कर दिया है, जिसमें ‘बी’ सेक्शन में ऑप्शनल सवाल अब नहीं आएंगे, इन्हें एनटीए ने हटा दिया है। इससे पहले नीट के पेपर 2 सेक्शन ए और बी में बांटा हुआ आता था।
जानकारी के अनुसार एनटीए ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेक्शन बी के ऑप्शनल क्वेश्चन शुरू किए थे, जिसमें छात्रों के पास 15 प्रश्नों में से 10 प्रश्नों को हल करना होता था।
इस बार नीट -2025 के पेपर में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे, जो 720 नंबर के होंगे यानी कि एक सवाल 4 नंबर का होगा। परीक्षा के पाठ्यक्रम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी विषयों से 45 -45 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 180 प्रश्न होंगे। पेपर कई भाषाओं में हिंदी, इंग्लिश, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, उड़िया, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू में होगा।
पेपर हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं, पेपर में माइनस मार्किंग भी हैं, यानी एक सवाल गलत तो आपके सही सवाल में से 1 अंक काट लिए जाएंगे। ऐसे में छात्रों को वही सवाल हल करने चाहिए जिनके बारे में वे सही हों।