Breaking News

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त : मनीष सिसोदिया

लखनऊ। प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने पर 24 घंटे आपूर्ति के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। किसानों को निशुल्क बिजली के साथ बकाया बिल माफ किए जाएंगे। यह वादा यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में यहां आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता महंगी बिजली से दुखी है। यूपी की जनता अगर वोट देकर आप की सरकार बनवाती है तो सरकार बनने के 24 घंटे के वह अपना वादा निभाएंगे। उन्होंने बकायेदारों से धैर्य रखकर 2022 में आप की सरकार बनवाने की अपील की।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी में बिजली बन रही है फिर भी यहां की सरकार लोगों को नहीं दे पा रही है। उन्होंने भारी भरकम बिल अदा न कर पाने से प्रदेश में हुई खुदकुशी की घटनाओं का भी जिक्र किया। कहा कि सरकार बकायेदारों के साथ अपराधी जैसा सुलूक कर रही है। उपभोक्ता अपराधी नहीं बल्कि मनमानी वसूली में जुटी सरकार इसके लिए दोषी है।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट से मुक्ति दिलाई। इन्वर्टर-जनरेटर घरों व बाजारों से गायब हो गए हैं। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पार्टी संयोजक की ओर से यूपी की 24 करोड़ जनता को बेहतर बिजली व्यवस्था की जो गारंटी दी गई है उसे सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर पूरा किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद रहे।

About rionews24

Check Also

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *