हमीरपुर। समाज के पिछड़े, गरीब, मजदूर, बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए बुंदेलखंड रक्तदान समिति निस्वार्थ भाव से ब्लड की जरूरतों को निरंतर पूरी कर रही है। अस्पतालों की लचर व्यवस्था को देखते हुए, बुंदेलखंड रक्तदान समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद (गुरु) द्वारा रविवार को जेके हॉस्पिटल कानपुर के चिकित्सकों के माध्यम से नगर पालिका परिषद पार्क में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों ने नव युवकों, महिलाओं, लड़कियों, बच्चों व बुजुर्गों का रक्तचाप, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान समिति की ओर से चिकित्सा शिविर में सभी नवयुवक, महिलाएं,बच्चे व बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। इसके साथ ही निशुल्क जांचें व दवाओं वितरण की गई। इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर और उनकी टेक्नीशियन टीम का सहयोग के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में बुंदेलखंड रक्तदान समिति के उपाध्यक्ष पंकज द्विवेदी, अंजली सिंह, भानु प्रताप, आदि ने सहयोग किया। जे.के. हॉस्पिटल के डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर युवराज गुलारी चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ आशीष शर्मा मस्तिष्क एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ, डॉक्टर उदय सिंह वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ नेहा सिंह सर्जन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ मोहम्मद फरीद हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, आदि डॉक्टरों ने नवयुवक,महिलाएं, बच्चों व बुजुर्गों का चेकअप किया।