प्रयागराज। माघ मेले में आये श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का सिलसिला जारी है। आज के जागरूकता कार्यक्रम में विभाग के शिविर में अपर जिलाधिकारी (नगर) अशोक कुमार कनौजिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, प्रयागराज के माघ मेला शिविर में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ से आये संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयसिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार कनौजिया ने कहा कि माघ मेले में ऐसे आयोजन से निश्चित ही लोग कोविड-19 व टीकाकरण के प्रति जागरूक होंगे। माघ मेले में चेतना रथों के माध्यम से दिए जा रहे संदेशों को सीख कर अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष के ऊपर की आबादी और उसके बाद गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण अभियान में सभी को शामिल किया जायेगा लेकिन अपना पंजीकरण कराने वालों को इसमें प्राथमिकता दी जायेगी।

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि 45 दिवसीय इस महा अभियान का संचालन प्रयागराज के अतिरिक्त पूरे प्रदेश के 12 जिलों में 10 दिवसीय कोविड-19 व टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जन सामान्य की सुरक्षा उनके द्वारा किये जाने वाले व्यवहार पर ही आधारित है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डॉ लाल जी तथा प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ रिजवी द्वारा संचालित प्रश्नोत्तरी में कोरोना से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले विजय कुमार, विनय कनौजिया, संदीप श्रीवास्तव, विकास पटेल, रोहित शुक्ला, विपिन कुमार, राम औतार, रतनदीप, बृजेश यादव, व रामचन्द्र भारतीय को मुख्य अतिथि एडीम सिटी अशोक कुमार कनौजिया तथा लखनऊ से आये संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोनम सरोज एण्ड पार्टी जौनपुर, बैसवारी आल्हा मण्डल रायबरेली, गायिका स्मृति शुक्ला, नक्कारावादक मोहम्मद सलाम तथा एंकर सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वी0डी0 शर्मा, राम मूरत विश्वकर्मा, पराग तिवारी, गुलशन, ओम प्रकाश, आशीष, अनमोल, राजेन्द्र सिंह, श्यामदेव, रवीन्द्र शुक्ला, हरी लाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।