कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित एटिक (कृषि तकनीकी सूचना केंद्र) पर तिलहनी फसल राई की कांति प्रजाति के बीज की बिक्री किसानों के लिए शुरू हो गई है। निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉक्टर महक सिंह ने बताया की राई कांति प्रजाति जिसकी बुवाई सितंबर माह में अति उत्तम है। उन्होंने बताया कि किसानों हेतु राई 2 एवं 5 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध है तथा राई का बीज आधारीय है। उन्होंने कहा कि राई कांति प्रजाति 90 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। इसकी कटाई के उपरांत किसान गेहूं की फसल आसानी से ले लेते हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि जो किसान धान की फसल नहीं ले पाए हैं, उनके लिए यह फसल अतिरिक्त लाभ के लिए है। उन्होंने बताया कि बीज ₹95 प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय हेतु उपलब्ध है तथा कार्यालय समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बिक्री होती है। इस अवसर पर डॉ. अनिल सचान, डॉ. रामकुमार सिंह, डॉक्टर एन. लारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता बनाये गए अरुण चंदेल
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रवक्ता अरुण सिंह चंदेल और …