Breaking News

केंद्रीय विद्यालय (केवी) में एडमिशन के लिए 1 अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया

नई दिल्ली। शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए केंद्रीय विद्यालय की प्रथम कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा जबकि दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण ऑफलाइन मोड में 8 अप्रैल 2021 से शुरू किए जाएंगे। पहली क्लास के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल 2021 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा और 19 अप्रैल 2021 को शाम 7:00 बजे बंद होगा।

एडमिशन के लिए अधिक जानकारी https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट पर या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के जरिए भी प्राप्त की जा सकती है। शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के लिए प्रथम कक्षा मेंकेवीएस ऑनलाइन एडमिशन हेतु ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए निर्देश और आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

दूसरी और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में होगा पंजीकरण

इसके अलावा दूसरी और इससे ऊपर की कक्षा के लिए पंजीकरण सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा, जिसकी ऑफलाइन प्रक्रिया 8 अप्रैल की सुबह 8 बजे से शुरू है और 15 अप्रैल की शाम 4 बजे तक चलेगी। ग्यारहवीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स,केवीएस (एचक्यू) की वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध 2021-2022 में एडमिशन के लिए तय शेड्यूल, के अनुसार विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

आयु की गणना 31 मार्च तक

इसके साथ ही सभी कक्षाओं में दाखिले के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2021 तक की जाएगी। सीटों का आरक्षण वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध केवीएस एडमिशन दिशानिर्देश के अनुसार होगा।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के तहत, केंद्रीय विद्यालय सभी अभिभावकों से अपील करता है कि वे सक्षम प्राधिकारी (केंद्रीय,राज्य, स्थानीय) द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें. वर्तमान में, केंद्रीय विद्यालय संगठन 1247 केवी की एक श्रृंखला चला रहा है।

About rionews24

Check Also

‘3D कंक्रीट प्रिंटर ए न्यू इमर्जिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुल्तानपुर। कमला नेहरु प्रौद्योगिकी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को ‘3D कंक्रीट प्रिंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *